मुजफ्फरपुर, अप्रैल 10 -- मुजफ्फरपुर। सदर अस्पताल में गुरुवार को फिटनेस सर्टिफिकेट बनाने के लिए लंबी लाइन लगी। ओपीडी में सामान्य मरीजों के साथ फिटनेस सर्टिफिकेट बनाने वाले भी कतारे में लगे हुए थे। नगर निगम में काम करने वाले मानवबल का सर्टिफिकेट बनाया जाना है। मानव बल की दक्षता की जांच हो रही है। इसलिए मानव बल को निर्देश दिया गया है कि वह अपना फिटनेस सर्टिफिकेट जमा करें। सदर अस्पताल में सुबह से ही मरीजों के साथ फिटनेस सर्टिफिकेट बनवाने वालों की भीड़ रही। इस दौरान ओपीडी में कई बार हंगामा भी हुआ, जिसे सुरक्षा गार्ड ने शांत कराया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...