हल्द्वानी, जनवरी 7 -- हल्द्वानी। परिवहन विभाग के ऑनलाइन पोर्टल में अपडेट नहीं होने के कारण ट्रैक्टर-ट्रालियों का फिटनेस सर्टिफिकेट जारी नहीं हो पा रहा है। जिससे गौला नदी में खनन कार्य गंभीर रूप से प्रभावित हो रहा है। लगभग 1200 ट्रैक्टर-ट्रालियां फिटनेस सर्टिफिकेट के अभाव में खनन कार्य से वंचित हैं। उत्तराखंड वन विकास निगम के प्रबंधन ने इस समस्या के समाधान के लिए परिवहन विभाग को तीन पत्र लिखकर ट्रालियों की फिटनेस प्रक्रिया शुरू करने का अनुरोध कर चुका है। गौला के शांतिपुर खनन गेट समेत 10 गेटों में करीब 1200 ट्रैक्टर ट्राली खनन के लिए रजिस्टर हैं। खनन करने से पहले ट्रैक्टर व ट्रॉली को परिवहन विभाग से फिटनेस अनिवार्य हैं। इस मामले में केंद्रीय की सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय (एमओआरटीएच) ने बकायदा परिवहन विभाग को आदेश भी जारी किए हैं। लेक...