नैनीताल, दिसम्बर 6 -- फिटनेस फीस छूट अटकी, 50 हजार वाहन सड़कों से बाहर - एनआईसी अपडेट में देरी से खनन और परिवहन ठप - गौला-नंधौर में 5 हजार वाहन फंसे, कारोबारियों की बढ़ी मुश्किलें - शासनादेश के 15 दिन बाद भी एनआईसी पोर्टल पर अपडेट नहीं कारोबारी मुश्किल में : हल्द्वानी, मुख्य संवाददाता। उत्तराखंड में 15 साल पुराने व्यावसायिक वाहनों की फिटनेस फीस छूट का शासनादेश जारी होने के 15 दिन बाद भी लागू नहीं हो सका है। दिल्ली स्थित एनआईसी सॉफ्टवेयर में अपडेट न होने की वजह से प्रदेशभर के करीब 50 हजार से अधिक वाहन फिटनेस न मिलने के कारण खड़े हैं। इससे परिवहन और खनन उद्योग दोनों पर बड़ा असर पड़ा है। हल्द्वानी की गौला और नंधौर नदी में स्थिति सबसे ज्यादा विकट है। यहां 5,000 से अधिक खनन वाहन फिटनेस न होने के कारण रिलीज नहीं हो सके हैं। ट्रांसपोर्ट यूनियनों का क...