हल्द्वानी, दिसम्बर 6 -- हल्द्वानी, वरिष्ठ संवाददाता। गौला खनन मजदूर संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने शनिवार को संभागीय परिवहन कार्यालय पहुंचकर आरटीओ गुरदेव सिंह को ज्ञापन दिया। समिति ने मुख्यमंत्री की घोषणा के बावजूद 15 वर्ष से पुराने खनन वाहनों की फिटनेस फीस में कमी लागू न करने पर रोष जताया। समिति के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह बिष्ट एवं संरक्षक डॉ. बालम सिंह बिष्ट ने कहा कि मुख्यमंत्री धामी की घोषणा के कई महीने बीत जाने के बाद भी परिवहन विभाग ने फीस में कटौती का आदेश जारी नहीं किया है। इससे गौला खनन से जुड़े सैकड़ों वाहन स्वामी परेशान हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र फीस में कमी लागू नहीं की गई तो गौला खनन से जुड़े सभी वाहन स्वामी बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। इस दौरान मोहन तिवारी, राजेश बिष्ट, राजेश कुमार आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्...