बिहारशरीफ, दिसम्बर 27 -- पिकनिक स्पॉट 08: फिटनेस पार्क लोगों के स्वागत के लिए तैयार, बन रहा नया पिकनिक स्पॉट पहड़तल्ली में होने से बढ़ी इसकी खूबसूरती पहाड़, प्रकृति, शहर और हरियाली का बेजोड़ संगम छोटे बच्चों व स्थानीय लोगों के लिए जश्न मनाने का उपयुक्त स्थल फोटो : फिटनेस पार्क : बिहारशरीफ पहड़तल्ली में बना आकर्षक फिटनेस पार्क। बिहारशरीफ, निज संवाददाता। बिहारशरीफ शहर को एक और सुंदर और उपयोगी सार्वजनिक स्थल मिल गया है। पहड़तल्ली में विकसित किया गया फिटनेस पार्क अब आम लोगों के स्वागत के लिए पूरी तरह तैयार है। प्राकृतिक पहाड़ियों की गोद में बसा यह पार्क न सिर्फ स्वास्थ्य के प्रति जागरूक लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बन रहा है, बल्कि धीरे-धीरे शहर का एक नया और पसंदीदा पिकनिक स्पॉट भी बनता जा रहा है। यहां पहाड़, हरियाली, खुला आसमान और शहर का मनोरम दृश्...