बिहारशरीफ, फरवरी 23 -- बिहारशरीफ, हमारे संवाददाता। बड़ी पहाड़ी स्थित फिटनेस पार्क में रविवार शाम को एक युवक रस्सी के सहारे पहाड़ पर चढ़ते समय असंतुलित होकर करीब 20 फीट की ऊंचाई से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। युवक की पहचान इमादपुर मोहल्ला निवासी मोहम्मद लाल बाबू के 20 वर्षीय पुत्र मो. राजा के रूप में हुई है। वह अपने दोस्तों के साथ फिटनेस पार्क गया था। जहां यह हादसा हुआ। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत उसे गंभीर हालत में सदर अस्पताल पहुंचाया। हादसे की खबर मिलते ही परिवार के सदस्य भी अस्पताल पहुंच गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...