लखनऊ, मई 5 -- लखनऊ। प्रमुख संवाददाता शहर में वाहनों की ऑन लाइन फिटनेस की प्रक्रिया तीन दिन से ठप होने से सैंकड़ों वाहन खड़े हो गए हैं। भारी जुर्माना और अन्य कार्रवाई के डर से फिटनेस प्रमाण पत्र के बिना ट्रांसपोर्टर अपने वाहनों को नहीं सड़क पर नहीं उतार रहे हैं। इन वाहनों में ट्रक, बसें और स्कूली बस सहित अन्य कॉमर्शियल वाहन शामिल हैं। सिस्टम के इंटीग्रेशन(एकीकरण) के कार्य के चलते ही ऑन लाइन फिटनेस का कार्य प्रभावित हुआ है। संभावना है कि मंगलवार तक कार्य पूरा होने के बाद फिटनेस का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। शहर में इंस्पेक्शन एंड सर्टिफिकेशन सेंटर पर गाड़ियों की फिटनेस होती है। शुक्रवार दोपहर से ऑटोमेटेड फिटनेस मैनेजमेंट सिस्टम (एएफएमएस) पर फीस जमा नहीं हो पा रही है। बताया जाता है कि प्रतिदिन करीब 100 गाड़ियों को फिटनेस कराने के लिए स्लॉट मि...