हल्द्वानी, मई 30 -- हल्द्वानी। परिवहन विभाग खनन कार्य में लगे पुराने वाहनों की जांच के लिए विशेष अभियान चलाएगा। इसे लेकर विभाग ने शुक्रवार को खनन कार्य से जुड़ी समितियों को पत्र जारी कर निर्देश दिए हैं। गौला खनन मजदूर उत्थान समिति, डम्पर एसोसिएशन हल्द्वानी, नंधौर खनन समिति और गौला संघर्ष समिति को पत्र जारी कर वर्ष 2010 से पूर्व पंजीकृत वाहनों की सूची तत्काल उपलब्ध कराने को कहा है। सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी विपिन कुमार सिंह ने बताया कि प्राप्त सूची के आधार पर तकनीकी निरीक्षक के साथ संयुक्त जांच की जाएगी। अनफिट पाए जाने वाले वाहनों के पंजीकरण निरस्त किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी की अध्यक्षता में 15 अप्रैल को आयोजित जिला खनन समिति की बैठक में दिए गए निर्देशों को ध्यान में रखते हुए यह कार्रवाई की जाएगी। इस कार्रवाई का उद्देश्य ...