मुजफ्फरपुर, जून 20 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। जिले में 11 हजार से अधिक ई-रिक्शा का परिचालन हो रहा है, लेकिन इनमें से अधिकतर बिना फिटनेस जांच के ही सड़कों पर दौड़ रहे हैं। गुरुवार को 'हिन्दुस्तान की टीम ने शहरी क्षेत्र में चलने वाली ई-रिक्शा की पड़ताल की। इस दौरान अघोरिया बाजार पर 14, कलमबाग चौक पर 08 और रामदयालु नगर चौराहे पर 09 ई-रिक्शा में 10 से अधिक जर्जर स्थिति में मिले। किसी की छतरी टूटी थी तो किसी की हेडलाइट गायब। किसी में सामने वाली कांच ही नहीं थी, लेकिन बिना रोक-टोक यात्रियों को भरकर सड़क पर दौड़ लगा रहे थे। पूछने पर चालकों को फिटनेस तक की जानकारी नहीं थी। न ही उनके पास परिचालन परमिट था। सिर्फ कहा कि जिधर का पैसेंजर मिलता है, उधर चले जाते हैं। इधर, परिवहन विभाग के पास भी ई-रिक्शा के फिटनेस से संबंधित विशेष डाटा नहीं है। बताया...