हल्द्वानी, अगस्त 31 -- रामनगर। रामनगर के विभिन्न वाहन यूनियनों के पदाधिकारियों और वाहन स्वामियों ने रामनगर विधायक दीवान सिंह बिष्ट के कार्यालय पहुंचकर उन्हें ज्ञापन सौंपा। वाहनों की फिटनेस संबंधी समस्याओं का समाधान कराने की मांग की। उन्होंने कहा कि पूर्व में उनके वाहनों की फिटनेस रामनगर स्थित सहायक संभागीय कार्यालय में कम दरों में की जाती थी लेकिन अब कुछ समय से यह कार्य हल्द्वानी में किए जाने से वाहन स्वामियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। फिटनेस का कार्य प्राइवेट हाथों में सौंपकर चार्ज तीन गुना बढ़ा दिए गए हैं। प्राइवेट कंपनी के लोग वाहन स्वामी के साथ मनमर्जी से शुल्क वसूल रहे हैं। उन्होंने मांग की कि पूर्व की भांति वाहनों की फिटनेस का कार्य रामनगर में ही न्यूनतम दरों पर शुरू कराया जाए। यदि मांग पूरी नहीं हुई तो आंदोलन करन...