बदायूं, अगस्त 21 -- आरटीओ कार्यालय की लापरवाही के चलते बाईपास रोड पर हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। बुधवार शाम को एआरटीओ चौराहे के पास फिटनेस चेक कराने आई डबल डेकर बस ने सामने से आ रहे ई-रिक्शा में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में रिक्शा सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज जारी है। हादसा सिविल लाइंस कोतवाली के आरटीओ चौराहे स्थित बाईपास का है। यहां ई रिक्शे में सवार होकर सदर कोतवाली क्षेत्र के कमंग्राम मोहल्ला निवासी अर्शी मेराज और भमोरा थाना क्षेत्र के बलिया गांव निवासी सुभाष गुप्ता ई-रिक्शा से जा रहे थे। इसी दौरान फिटनेस के लिए आई डबल डेकर बस अचानक अनियंत्रित होकर ई रिक्शा से भिड़ गई। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों का ...