बोकारो, अगस्त 30 -- डीपीएस बोकारो की मेजबानी में राष्ट्रीय खेल दिवस के सुअवसर पर छठी झारखंड राज्य योगासना स्पोर्ट चैंपियनशिप की शुरुआत हुई। बच्चों द्वारा प्रस्तुत गीत-संगीत और नृत्य की शानदार प्रस्तुतियों के साथ उत्साहपूर्ण वातावरण में तीन-दिवसीय इस राज्यस्तरीय प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। बोकारो डिस्ट्रिक्ट योगासना स्पोर्ट एसोसिएशन के संयोजन में योगासना स्पोर्ट एसोसिएशन ऑफ झारखंड के बैनर तले आयोजित इस चैंपियनशिप में पूर्व की जिलास्तरीय प्रतियोगिताओं में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले कुल 14 जिलों के 300 से अधिक प्रतिभागी भाग ले रहे हैं। इनमें धनबाद, पूर्वी सिंहभूम, लातेहार, रांची, कोडरमा, हजारीबाग, सरायकेला-खरसांवा, पश्चिमी सिंहभूम, जामताड़ा, गोड्डा, गिरिडीह, रामगढ़, सिमडेगा और बोकारो जिले शामिल हैं। उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि पांच बार...