पटना, अप्रैल 23 -- आप अपने शरीर को रखना चाहते हैं चुस्त-तंदुरुस्त और देखना चाहते हैं कि आप में कितनी है फूर्ति है तो आपका अपना अखबार हिन्दुस्तान आपको पूरे शहरवासियों के साथ दौड़ लगाने और साइकिलिंग का मौका देने जा रहा है। हिन्दुस्तान आपको अपने शरीर को स्वस्थ रखने के लिए अनोखी पहल लेकर आया है। रविवार को 'हिन्दुस्तान डबलोथॉन का पटना में आयोजन होगा। बुडको की ओर से प्रस्तुत और हीरो साइकिल्स की ओर से प्रायोजित यह आयोजन रविवार को पांच बजे सुबह शुरू होगा। इसमें सभी प्रतिभागी एक साथ दौड़ेंगे या साइकिलिंग करेंगे। दौड़ और साइकिलिंग दोनों ही दो श्रेणियों में होंगे। जूनियर श्रेणी में 2 किलोमीटर की दूरी तय करनी होगी, जिसमें 9 से 14 साल के बच्चे भाग लेंगे। सीनियर श्रेणी में 5 किलोमीटर की दूरी तय करनी होगी, जिसमें 14 साल से ऊपर के लोग भाग लेंगे। डबलोथॉन ...