नोएडा, नवम्बर 10 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। जिले के दो ऑटोमेटिक निजी वाहन फिटनेस केंद्र अब तक शुरू नहीं हो पाए हैं। मुख्यालय ने इसके संबंध में जांच रिपोर्ट मांगी थी। केंद्रों का निरीक्षण कर रिपोर्ट भेज दी गई है। अब इन्हें शुरू करने के लिए शासन की अनुमति का इंतजार है। जिले में दो ऑटोमेटिक निजी वाहन फिटनेस केंद्र शुरू होने हैं। इसमें एक केंद्र ग्रेटर नोएडा वेस्ट में बनाया गया है। शासन ने इनकी रिपोर्ट परिवहन विभाग से मांगी थी। एआरटीओ प्रशासन नंदकुमार ने कहा कि केंद्रों का निरीक्षण करके रिपोर्ट मुख्यालय भेज दी है। मुख्यालय से दिशा-निर्देश मिलने के बाद ही इस प्रक्रिया में कार्य शुरू होगा। अभी वाहनों की जांच परिवहन विभाग के जिम्मे है। विभाग में रोजाना औसतन 40 से 50 गाड़ियां फिटनेस जांच के लिए पहुंचती हैं। उन्होंने कहा कि निजी फिटनेस केंद्र शुर...