नई दिल्ली, जुलाई 30 -- एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी का पांचवां और अंतिम टेस्ट लंदन के ओवल में 31 जुलाई से शुरू होगा, जो एक तरह से सीरीज डिसाइडर मैच है, क्योंकि इस पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड 4 मुकाबलों के बाद 2-1 से आगे है। भारत के पास अब सीरीज जीतने का मौका तो नहीं है, लेकिन वह आखिरी मैच को जीतकर सीरीज को बराबर करने की उम्मीद जरूर रख सकता है। हालांकि, इस मुकाबले के लिए भारतीय टीम में बड़े बदलाव देखे जा सकते हैं, जिनमें एक बदलाव फिटनेस तो तीन फॉर्म के कारण हो सकते हैं। सबसे बड़ा झटका टीम इंडिया के लिए उपकप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी है, जो पैर की उंगली में फ्रैक्चर के कारण आखिरी टेस्ट से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह ध्रुव जुरेल खेलते नजर आएंगे, जो विकेटकीपर बल्लेबाज हैं। हालांकि, एन जगदीशन को ऋषभ पंत के रिप्लेसमेंट क...