नई दिल्ली, मई 2 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। फिटनेस जांच, परमिट नवीनीकरण और आधार केवाईसी समेत अन्य दस्तावेजी समस्याओं को लेकर ऑल दिल्ली ऑटो-टैक्सी ट्रांसपोर्ट कांग्रेस यूनियन के पदाधिकारी शुक्रवार को परिवहन आयुक्त प्रशांत गोयल से मिले। यूनियन ने एक अप्रैल से केंद्रीय पोर्टल पर कामकाज शुरू किए जाने के बाद आई दिक्कतों से अवगत कराया। यूनियन का कहना है कि उन्होंने समस्याएं हल कराने के लिए अधीनस्थों को निर्देश दिए। यूनियन के अध्यक्ष किशन वर्मा ने बताया कि परिवहन विभाग में दस्तावेजी कार्यों को कराने के लिए ऑटो-टैक्सी चालकों को बार-बार चक्कर काटने पड़ रहे हैं। नए पोर्टल पर कामकाज शुरू किए जाने के बाद से फिटनेस या परमिट नवीनीकरण कराने के लिए ऑनलाइन आवेदन करने पर पहले आधार केवाईसी कराने का संदेश मिल रहा है। जब केवाईसी करने की प्रक्रिया शुरू करत...