लखनऊ, अप्रैल 27 -- दिल्ली का साठ लाख रुपये का फ्लैट पत्नी के नाम कुछ समय पहले पत्नी को उपहार में देना दिखाया इस फ्लैट को अन्य स्थानों पर ढूंढ़ी जा रही सम्पत्तियां, दूसरों के नाम मिले दस्तावेज ईडी को छापे में मिले दस्तावेजों से मिली कई जानकारियां लखनऊ, प्रमुख संवाददाता ईडी को फिटजी कोचिंग के डायरेक्टर डीके गोयल की पत्नी के नाम भी काफी सम्पत्तियां पता चली है। दस्तावेजों से ईडी को मालूम पड़ा कि दिल्ली के बसन्त विहार का फ्लैट डीके गोयल की पत्नी के नाम है। यह फ्लैट कुछ समय पहले ही डायरेक्टर ने अपनी पत्नी को उपहार में देना दिखाया है। इसके अलावा दो दिन छापे में मिली सम्पत्तियों में कई दूसरों के नाम पर है। इनके मालिकों का पता लगाया जा रहा है कि कहीं फिटजी के मालिक ने ही तो इनके नाम से सम्पत्तियां नहीं ली है। ईडी के मुताबिक, दिल्ली के बसंत बिहार व...