रुडकी, नवम्बर 12 -- सिविल अस्पताल रुड़की में तैनात फिजिशियन लंबे अवकाश पर चली गई हैं। इससे मरीजों की मुश्किल बढ़ गई है। बुधवार को ईएनटी सर्जन भी अवकाश पर रहे। इससे नाक, कान और गले की बीमारी से पीड़ित मरीजों को बिना उपचार ही लौटना पड़ा। सिविल अस्पताल रुड़की में फिजिशयन डॉ. राशि रंजन के आने के बाद से मरीजों को बड़ी राहत मिली थी। मरीजों को अन्य अस्पतालों में जाने की जरूरत नहीं पड़ रही थी, लेकिन उनके लंबे अवकाश पर चले जाने से मरीजों की मुश्किलें फिर से बढ़ गई है। गंभीर मरीजों को अब अन्य अस्पतालों में उपचार को जाना पड़ रहा है। सिविल अस्पताल के सीएमएस डॉ. संजय कंसल ने बताया कि फिजिशियन डॉ. राशि छह के माह के मातृत्व अवकाश गई हैं। उनके अलावा अभी अस्पताल में कोई फिजिशियन नहीं है। हालांकि, अस्पताल के चिकित्साधिकारी मरीजों का उपचार कर रहे हैं।

हिंद...