अल्मोड़ा, नवम्बर 20 -- अल्मोड़ा। जिला अस्पताल में गुरुवार को फिजिशियन के अवकाश पर जाने से मरीजों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। अस्पताल में इलाज को आए सर्दी जुकाम समेत अन्य बिमारियों के मरीज बैरंग होकर वापस लौटे। जिला अस्पताल में एक ही जनरल फिजिशियन की तैनाती है। इस कारण पहले से ही मरीजों को दिक्कतों से जूझना पड़ रहा है। हर दिन फिजिशियन के पास सर्दी, जुकाम, बुखार समेत अन्य बिमारियों के काफी संख्या में मरीज पहुंचते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...