रुडकी, अगस्त 12 -- सिविल अस्पताल रुड़की में मंगलवार को उपचार के लिए पहुंचे मरीजों को काफी दिक्कतें हुईं। मरीजों ने लंबी कतार में लगकर पहले पर्चे बनवाए, लेकिन जब वह चिकित्सक की ओपीडी पहुंचे तो वहां चिकित्सक नहीं मिल पाए। फिजिशयन, सर्जन समेत पांच चिकित्सक अस्पताल में नहीं मिले। ऐसे में, करीब 200 मरीजों को बिन उपचार के वापस लौटना पड़ा। मंगलवार को तीन दिन बाद बारिश से थोड़ी राहत मिली। इसके चलते मंगलवार को बड़ी संख्या में मरीज उपचार को पहुंचे लेकिन, अधिकांश ओपीडी चिकित्सक से खाली मिली। फिजिशयन डॉ. राशी, सर्जन प्रनम प्रताप, महिला रोग विशेषज्ञ डॉ. कमल, चिकित्साधिकारी नितिश कुमार आदि समेत पांच चिकित्सक नहीं मिले।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...