अल्मोड़ा, जनवरी 29 -- अल्मोड़ा। जिला अस्पताल में फिजिशियन के साथ व नेत्र सर्जन अवकाश पर गए हुए हैं। दो विशेषज्ञ डॉक्टरों के एक साथ अवकाश पर जाने से मरीजों को दिक्कतों से जूझना पड़ा रहा है जिला अस्पताल में एक ही जनरल फिजिशियन की तैनाती है। वह भी इन दिनों अवकाश पर गए हुए हैं। इस कारण सर्दी जुकाम समेत विभिन्न बिमारियों के मरीजों को दिक्कतों से जूझना पड़ रहा है। वहीं, जिला अस्पताल के नेत्र सर्जन को भी अवकाश पर गए हुए हैं।। एकमात्र नेत्र सर्जन के भी अवकाश पर जाने से मरीजों की परेशानी बढ़ गई है। इस कारण आंख संबंधी बिमारियों के इलाज को आए मरीजों को भी मायूस होकर वापस लौटना पड़ रहा है। इलाज के लिए मरीजों ने बेस व निजी अस्पतालों की शरण लेनी पड़ रही है। अस्पताल के मुताबिक, दोनों डॉक्टर तीन फरवरी तक अवकाश पर हैं। चार फरवरी को दोनों ही अवकाश से वापस ...