हापुड़, नवम्बर 12 -- क्षेत्र के भोवापुर निवासी युवक ने जनपद संभल के चिकित्सक पर फिजियोथैरेपी सेंटर खोलने के नाम पर उनसे पांच लाख रुपये हड़पने का आरोप लगाया है। पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं किए जाने पर पीड़ित ने ने न्यायालय के आदेश पर आरोपी के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पीड़ित संजीत यादव ने बताया कि वह गढ़ नगर में हापुड़ रोड पर निजी अस्पताल का संचालन करते हैं। संभल के चमन सरया निवासी डाक्टर. दानिश संभल भी वहां पर फिजियोथैरेपी का संचालन करता है। करीब दो साल दानिश उनके अस्पताल में आया। जिसने कहा कि वह गढ़ क्षेत्र में भी अपना सेंटर खोलना चाहता है। जिसमें करीब 10 लाख रुपये का खर्चा बताया। आरोपी ने उनको साझीदार बनाकर मुनाफे में आधे-आधे का हिस्सेदारी देने का आश्वासन दिया। वह आरोपी की बात में आ गए और उन्होंने कई बार में आरोपी को पांच लाख ...