सहारनपुर, दिसम्बर 27 -- रेलवे पेंशनर्स समाज की मासिक बैठक शनिवार को रेलवे कॉलोनी स्थित कार्यालय पर संपन्न हुई। जिसमें निशुल्क फिजियोथैरेपी चिकित्सा शिविर लगाया गया और साथ ही महामंत्री एनएस चौहान की पुस्तक अभिनव कहानियां का विमोचन हुआ। शिविर में चिकित्सक द्वारा 59 रोगियों का परीक्षण किया और उन्हें चिकित्सा परामर्श दिया। पुस्तक अभिनव कहानियां का विमोचन करते हुए चौहान ने अपनी पुस्तक की प्रस्तावना प्रस्तुत की। संस्थापक आरसी शर्मा ने शिविर और पुस्तक लेखन को वरिष्ठ जनों के लिए लाभकारी और सराहनीय कार्य बताया। बैठक की अध्यक्षता जेपी शर्मा ने की, जबकि संचालन आरके धीगड़ा ने किया। इस दौरान अजय शर्मा, विजय तलवार, देवेंद्र कुमार, स्वतंत्र भारद्वाज, मूलचंद रांगड़ा, अमरनाथ त्यागी, विजय त्यागी, अरविंद शर्मा, इकबाल अजीम, एच सी राम, जयदेव सिंह,जुगल, राम प्...