वाराणसी, नवम्बर 23 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। यूपी एलाइड ऐंड हेल्थ केयर काउंसिल के अध्यक्ष डॉ. कमल पंत ने कहा कि फिजियोथेरेपी का दायरा बढ़ता जा रहा है। फिजियोथेरेपी और असिस्टिव डिवाइस (छड़ी सहित अन्य) से गिरने का जोखिम करीब 40 फीसदी कम हो जाता है। इंडियन एसोसिएसन ऑफ असिस्टिव टेक्नोलॉजिस्ट ऐंड फिजियोथेरेपिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से काशी में दो दिवसीय काशीकॉन-2025 शनिवार को शुरू हुआ। बीएचयू के केएन उडुप्पा सभागार में आयोजित कांफ्रेंस में मुख्य अतिथि डॉ. कमल पंत ने कहा कि बुजुर्गों की मांसपेशियां शिथिल हो जाती है। ऐसे में बुजुर्ग रास्ते चलते, बाथरूम जाने सहित अन्य जगह संतुलन बिगड़ने पर गिर सकते हैं। बुजुर्गों को फिजियोथेरेपी कराना चाहिए। इससे उनके गिरने का खतरा कम हो जाता है। विशिष्ट अतिथि आईएमएस बीएचयू के निदेशक प्रो. एसएन संखवार ने...