भभुआ, दिसम्बर 2 -- सेंटर में हाइड्रोकोलेटर पैक, क्रायोथेरेपी, एल्बो सीपीएम, माइक्रोवेभ डायथर्मी सहित कई आवश्यक मशीनों की बनी हुई है कमी मशीनों के अभाव में मरीजों को निजी केंद्र पर जाकर करना पड़ रहा अभ्यास मरीजों को निजी केंद्र पर फिजियोथेरेपी कराने पर जेब करनी पड़ रही है ढीली ग्राफिक्स 350 मरीज हर माह फिजियोथेरेपी की ले रहे सलाह (पेज तीन की लीड खबर) भभुआ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सदर अस्पताल के फिजियोथेरेपी सेंटर में कई जरूरी मशीनें नहीं हैं, जिससे मरीजों को सदर अस्पताल के इस केंद्र से लौट जाना पड़ रहा है। यह मरीज निजी केंद्र पर फिजियोथेरेपी करा रहे हैं, जिससे उन्हें जेब ढीली करनी पड़ रही है। हालांकि सदर अस्पताल के फिजियोथेरेपी केंद्र में कई आवश्यक उपकरण उपलब्ध हैं, जिसका लाभ मरीजों को दिया जा रहा है। लेकिन, ठंड के इस मौसम में शरीर के कमर व गर्...