रुडकी, सितम्बर 8 -- विश्व फिजियोथेरेपी दिवस पर सोमवार को रुड़की के चिकित्सकों ने उसके लाभ बताए। उन्होंने कहा कि अब फिजियोथेरेपी में लोगों का विश्वास बढ़ा है और जटिल बीमारियों का उपचार अब फिजियोथेरेपी के माध्यम से हो रहा है। रुड़की एसोसिएशन ऑफ फिजियोथेरेपी द्वारा देहरादून रोड स्थित एक होटल में आयोजित कार्यक्रम में राजकीय दून मेडिकल कॉलेज असिस्टेंट प्रोफेसर और एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. राजेश मौर्य ने कहा कि समाज के लोगों में फिजियोथैरेपी पर विश्वास बढ़ा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इनका मान बढ़ाते हुए अब नीट के माध्यम से आगामी सत्र में इसमें दाखिला शुरू किया है। इससे फिजियोथैरेपी चिकित्सा की गुणवत्ता में सुधार होगा और लोगों को इसका लाभ मिलेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...