वाराणसी, सितम्बर 8 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। मोबाइल और लैपटॉप का अत्यधिक इस्तेमाल सेहत पर भारी पड़ रहा है। गैजेट्स पर काम करने से गर्दन पर जरूरत से ज्यादा दबाव पड़ रहा है। जिसके कारण लोग टेक्सट नेक सिंड्रोम के चपेट में आ रहे हैं। इसमें कंधों, हाथों के साथ कभी-कभी सर दर्द पीठ के ऊपरी हिस्से में और सीने में भी दर्द देखा जा रहा है। कोरोना काल के बाद से इसमें करीब 30 फीसदी बढ़ोतरी देखी गई है। खराब पॉश्चर में या फिर लंबे समय तक गर्दन को झुकाकर मोबाइल फोन चलाते रहने, रील्स देखते रहने की आदत गर्दन में दर्द और जकड़न बढ़ाने वाली हो सकती है। वाराणसी फिजियोथेरेपिस्ट एसोसिएशन के संरक्षक डॉ. पंकज कुमार सिंह ने कहा कि काशी में फिजियोथेरेपिस्ट के पास आने वाले लोगों में करीब 30 फीसदी में 'टेक्सट नेक सिंड्रोम देखा जा रहा है। उन्होंने कहा कि जब गर्दन...