कानपुर, नवम्बर 19 -- कानपुर। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू) के स्कूल ऑफ हेल्थ साइंसेस में दो साप्ताहिक फिजियोथेरेपी कार्यशाला में बुधवार को फिजियोथेरेपी कॉलेज, रायपुर छत्तीसगढ़ के डॉ. मनोज कुमार देशमुख ने 'फिजियोथेरेप्यूटिक एप्रोचेस इन न्यूरो रिहैबिलिटेशन के बारे में जानकारी दी। वर्कशॉप में नए न्यूरो मेकैनिक्स तकनीकों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इससे फिजियोथेरेपिस्ट अपने मरीजों को बेहतर सेवाएं प्रदान कर सकें। संस्थान के निदेशक डॉ. मुनीश रस्तोगी व डॉ. दिग्विजय शर्मा ने न्यूरो मेकैनिक्स की मूल बातों और इसके अनुप्रयोगों को समझया। संचालन डॉ. हिना वैश्य ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...