अलीगढ़, सितम्बर 9 -- फिजियोथेरेपी चिकित्सा दुनिया में तेजी से बढ़ रही अलीगढ़। सिविल लाइन्स स्थित मास कॉलेज ऑफ पैरामेडिकल साइंस में विश्व फिजियोथेरपी डे पर कार्यक्रम आयोजित सेमिनार में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इंडियन एसोसिएशन ऑफ फिजिथेरेपिस्ट यूपी के सेक्रेटरी डॉ. केके शर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि फिजिथेरेपी चिकित्सा पद्धति देश और दुनिया में तेजी के साथ बढ़ रही है। जटिल और गंभीर बीमारियों में फिजियोथेरेपी से सफलतापूर्वक उपचार संभव है। इस अवसर पर एएमयू मेडिकल कॉलेज के फिजिथेरेपिस्ट डॉ अमिर अतीक ने भी विस्तार से फिजिथेरेपी के क्षेत्र में आने वाली चुनौतियों और भविष्य में उपचार की सम्भावनाओं पर प्रकाश डाला।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...