रिषिकेष, सितम्बर 8 -- हिमालयन इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज के प्रति कुलपति डॉ. एके देवरारी ने कहा कि वर्ल्ड फिजियोथेरेपी दिवस लोगों के स्वास्थ्य और गतिशीलता को बढ़ाने में फिजियोथेरेपिस्ट की भूमिका को पहचानने के लिए समर्पित है। फिजियोथेरेपी के बिना चिकित्सा विज्ञान अधूरा है। आधुनिक तकनीक ने फिजियोथेरेपी को एक नया आयाम दिया है। उन्होने कहा कि उचित फिजियोथेरपी के बिना कोई भी सर्जरी कारगर नहीं हो सकती। यह बातें उन्होंने सोमवार को संस्थान में वर्ल्ड फिजियोथेरेपी दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में कहीं। सोमवार को जौलीग्रांट स्थित हिमालयन हॉस्पिटल के आदि कैलाश सभागार में आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत डॉ. स्वाम राम के चित्र के समक्ष दीप जलाकर की। प्राचार्य डॉ. दलजीत सिंह ने छात्रों को पेशेवर उत्कृष्टता, करुणा और रोगी-केंद्रित देखभाल के प्रति प्रतिबद्ध रहन...