हरदोई, दिसम्बर 6 -- हरदोई, संवाददाता। पिछले कुछ दिनों से सर्दी बढ़ाने लगी है। मरीज के पुराने जख्म भी दर्द करना शुरू कर दिया है। ऐसे में फिजियोथैरेपी कराने के लिए मरीजों की संख्या में भी बढ़ोतरी शुरु हो गई है। मेडिकल कॉलेज के अधीन जिला अस्पताल के एनसीडी विभाग में तैनात फिजियोथैरेपिस्ट डॉ. अंशुल ओमर ने बताया कि पिछले करीब एक सप्ताह से फिजियोथैरेपी कराने वाले मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। उन्होंने बताया कि जैसे ही सर्दी में इजाफा होता है। वैसे ही मरीजों के पुराने जख्मों में दर्द होने लगता है। ऐसे में फिजियोथेरेपी कराने से पहले डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए। सलाह लेने के बाद ही फिजियोथैरेपी विभाग में पहुंचकर नियमित फिजियोथैरेपी करनी चाहिए। अगर किसी मरीज के फिजियोथैरेपी कराने से दर्द बढ़ता है तो उसे घबराने की जरूरत नहीं है। उसे लगातार फिजिय...