मुरादाबाद, अक्टूबर 8 -- उत्तर प्रदेश पुलिस एवं टीएमयू की एनएसएस इकाई के संयुक्त तत्वावधान में टीएमयू के डिपार्टमेंट ऑफ फिजियोथेरेपी की ओर से मिशन शक्ति 5.0 के तहत कॉल फॉर हेल्प जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें महिला सुरक्षा की सामूहिक प्रतिज्ञा ली गई। कार्यक्रम का मूल संदेश मदद बस एक कॉल की दूरी पर है, आपकी सुरक्षा, हमारी प्राथमिकता रहा। समय पर मदद मांगना ही समझदारी है। इससे पूर्व मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलन के संग जागरूकता कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। इस मौके पर सीओ राजेश कुमार बतौर मुख्य अतिथि, डिपार्टमेंट ऑफ फिजियोथेरेपी की एचओडी एवं मिशन शक्ति 5.0 की नोडल अधिकारी डॉ. शिवानी एम. कौल, पाकबड़ा थाना प्रभारी योगेश मावी मौजूद हे। सभी अतिथियों का पौधा देकर स्वागत किया गया। अंत में प्रतिभागियों ने पुलिस अधिकारियों से ...