वाराणसी, जनवरी 11 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। उप मुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि दवा के साथ ही अब फिजियोथेरेपी का महत्व बढ़ता जा रहा है। पहले फिजियोथेरेपी ऑर्थोपैडिक विभाग का एक हिस्सा माना जाता था, लेकिन जिस तरीके से हर बीमारी में इसका महत्व बढ़ रहा है यह स्वतंत्र इकाई के रूप में उभर रहा है। वाराणसी फिजियोथेरेपिस्ट एसोसिएशन (वीपीए) की ओर से बीएचयू के स्वतंत्रता भवन में आयोजित 'बनारस फिजियोथेरेपी कॉन्क्लेव' के मुख्य अतिथि उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य के क्षेत्र में काफी आगे बढ़ रहा है। एमबीबीएस और एमडी/एमएस की सीटें तीन गुना ज्यादा बढ़ गई है। उन्होंने कहा कि फिजियोथेरेपिस्ट रोगों को दूर करने में बड़ी भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने कहा कि बीएचयू में बनने वाले फिजियोथेरेपी ऐंड ऑक्यूपे...