कौशाम्बी, नवम्बर 13 -- मंझनपुर, संवाददाता। फिजियोथेरेपी कराने गई नगर कोतवाली इलाके की एक युवती से बुधवार को क्लीनिक का संचालन करने वाले चिकित्सक ने दुराचार का प्रयास किया। आरोपी ने युवती को अनचाहा स्पर्श भी किया। मामले की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। मंझनपुर नगर पालिका क्षेत्र में रहने वाली युवती ने बताया कि पिछले दिनों उसके हाथ में चोट लग गई थी। हड्डी रोग विशेषज्ञ ने फिजियोथेरेपी कराने की सलाह दी है। पीड़िता की मानें तो बुधवार की दोपहर वह फिजियोथेरेपी कराने मंझनपुर स्थित क्लीनिक पर गई थी। आरोप है कि वहां क्लीनिक का संचालन करने वाले डॉक्टर ने अनचाहा स्पर्श करना शुरू कर दिया। उसने दुराचार का प्रयास भी किया। इसका विरोध करने पर लात-घूसों से पिटाई की। कहीं भी शिकायत करने पर जान से मार डालने की धमकी देते हुए भगा दिया। घटना से डरी-सहम...