वाराणसी, अगस्त 5 -- वाराणसी, हिटी। पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल के डीआरएम आशीष जैन ने सोमवार को लहरतारा स्थित मंडलीय अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने पैथोलॉजी, पर्ची काउंटर, दवा वितरण काउंटर, फिजियोथरेपी रूम, मेडिसिन स्टोर रूम, ओपीडी, वार्ड तथा डॉक्टरों के केबिन का जायजा लिया। इंडोर यूनिट में इमरजेंसी कक्ष सहित विभिन्न यूनिट, चैम्बर, वार्ड औऱ आईसीयू की भी व्यवस्थाएं परखीं। उन्होंने डॉक्टरों के केबिन पर उनकी उपलब्धता का दिन और समय अंकित कराने का निर्देश दिया। साथ ही मेडिकल स्टोर एवं वितरण काउंटर को वातानुकूलित, फिजियोथरेपी कक्ष में पुराने उपकरणों को हटाने और नये उपकरण लगाने के लिए कहा। ओपीडी में मरीजों की सुविधा के लिए क्यू सिस्टम के डिस्प्ले मॉनीटर ठीक कराने और आरओ वाटर और अस्तपाल में प्रकाश की व्यवस्था बढ़ाने का निर्देश दिया। साथ ह...