लखनऊ, अगस्त 19 -- कानपुर रोड के एलडीए कॉलोनी में वी केयर फिजिओ ऐंड एक्यूपंक्चर सेंटर का उद्घाटन समाज सेवी नम्रता पाठक ने किया। मुख्य अतिथि उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक रहे। सेंटर की प्रोपराइटर डॉ. आरती मिश्रा ने बताया कि यहां आधुनिक तकनीक और एक्यूपंक्चर के जरिए मरीजों को बेहतर इलाज उपलब्ध कराया जाएगा। हमारी कोशिश है कि लोगों को बिना दवाओं, सर्जरी के दर्द और अन्य समस्याओं से राहत दिलाई जाए। फिजियोथेरेपी और एक्यूपंक्चर आज की जरूरत है, खासकर उन मरीजों के लिए जिन्हें लंबे समय तक इलाज की आवश्यकता होती है। इस मौके पर एसजीपीजीआई के एमएस डॉ. हर्षवर्धन, केजीएमयू के पीआरओ व सर्जन डॉ. केके सिंह, मेदांता इमरजेंसी मेडिसिन के हेड डॉ. लोकेंद्र गुप्ता समेत कई अन्य रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...