अमरोहा, सितम्बर 17 -- अमरोहा, संवाददाता। जिला अस्पताल में इलाज कराने आई युवती के परिजनों ने इलाज के नाम पर थेरेपिस्ट पर रुपये मांगने का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया। तीमारदारों ने अस्पताल के डॉक्टर पर भी युवती की जांच व इलाज न करने का आरोप लगया। भारी हंगामे के बीच सीएमएस से इसकी शिकायत करते हुए थेरेपिस्ट व डॉक्टर पर कार्रवाई करने की मांग की। मंगलवार दोपहर युवती के परिजनों और थेरेपिस्ट-डॉक्टर के बीच हुई तकरार के बीच अस्पताल जंग का मैदान बन गया। क्षेत्र के मोहम्मद जावेद अपनी बेटी की जांच कराने के लिए जिला अस्पताल आए थे। आरोप है कि बेटी की जांच करने के नाम पर अस्पताल के थेरेपिस्ट ने उनसे रुपये की मांग की। बराबर में बैठे डॉक्टर ने भी इलाज करने से साफ इनकार कर दिया। इस पर परिजनों का गुस्सा भड़क गया। भारी हंगामे और कहासुनी के बीच परिजन इसकी शि...