बाराबंकी, मई 5 -- बाराबंकी। कड़ी सुरक्षा के बीच रविवार को सात केंद्रों पर एनईईटी (राष्ट्रीय पात्रता एवं प्रवेश परीक्षा) कराई गई। परीक्षा में 50 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा में भौतिक विज्ञान व रसायन विज्ञान के कठिन प्रश्नों ने परीक्षार्थियों को परेशान किया। परीक्षा समाप्त होने पर परीक्षार्थी एक दूसरे से प्रश्नों के उत्तर का मिलान करते हुए दिखाई दिये। सात केंद्रों पर कराई गई परीक्षा: राष्ट्रीय परीक्षा एजेन्सी द्वारा आयोजित एनईईटी (राष्ट्रीय पात्रता एवं प्रवेश परीक्षा) रविवार को सात केंद्रों पर कराई गई। इनमें पीएम श्री राजकीय बालिका इंटर कालेज नगर, राजकीय इंटर कॉलेज नगर, जीआईसी बरौली जाटा, राजकीय पॉली टेक्निक जहांगीराबाद रोड, जीआईसी शहाबपुर, जीजीआईसी सतरिख व जमील उर रहमान किदवाई गर्ल्स इंटर कालेज कंपनी बाग को केंद्र बनाया गया है। इन के...