बुलंदशहर, अगस्त 9 -- परदादा परदादी कालेज में देश के प्रमुख और सबसे किफायती एजु-टेक प्लेटफॉर्म फिजिक्स वाला के संस्थापक एवं सीईओ अलख पांडे ने छात्राओं से राखी बंधवाकर जीवन में सफल होने के टिप्स दिए। परदादा-परदादी कालेज के प्रधानाचार्य केके शर्मा ने बताया कि फिजिक्स वाले सर के नाम से विख्यात अलख पांडे और उनकी टीम ने छात्राओं से गर्मजोशी से मुलाकात की तथा रक्षाबंधन का पर्व छात्राओं के साथ मनाया। जिससे यह दिन और भी खास बन गया। इस अवसर पर पारदादा पारदादी एजुकेशनल सोसाइटी और फिजिक्स वाला टीम ने मिलकर हमारी बेटियों के लिए प्रीमियम, इंटरैक्टिव और सुलभ शिक्षा सामग्री उपलब्ध कराने के अवसर तलाशने पर भी चर्चा की। अलख पांडे ने जीवन का एक भावुक किस्सा साझा करते हुए बताया कि बचपन में उनकी बहन हर रक्षाबंधन पर यहीं कहती थीं कि मुसीबत में बहन ही रक्षा करेग...