रिषिकेष, मई 22 -- श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय ऋषिकेश कैंपस में गुरुवार को बीएससी चतुर्थ सेमेस्टर में फिजिक्स के पेपर में छात्र-छात्राओं का सिर चकरा गया। उन्हे सेक्शन-ए और बी के प्रश्नपत्र में 16 में से छह प्रश्न तीन-तीन बार रिपीट मिले, जिससे प्रश्नपत्र को लेकर छात्र-छात्राओं को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा। विश्वविद्यालय प्रशासन की इस गलती की वजह से करीब 90 छात्र-छात्राओं को सुबह 11 से दोपहर दो बजे तक दिक्कतें झेलनी पड़ीं। यही नहीं, प्रश्नपत्र का शीर्षक भी गलत अंकित मिला। परीक्षा संपन्न होने के बाद जैसे ही छात्र-छात्राएं बाहर निकले तो उन्होंने अन्य छात्र-छात्राओं को इसकी जानकारी दी, जिसके बाद छात्र नेता शिकायत लेकर कैंपस निदेशक प्रो. महावीर सिंह रावत के पास पहुंचे और लिखित में प्रश्नपत्र की गलतियों की शिकायत की। छात्र नेता अनिरूद्ध श...