सीतामढ़ी, मई 4 -- सीतामढ़ी, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले के चार केन्द्रों पर दूसरे दिन शनिवार को कड़ी चौकसी के बीच बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की मैट्रिक व इंटर कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा जारी रही। दूसरे दिन मैट्रिक कंपार्टमेंटल परीक्षा में दोनों पाली में कुल निर्धारित 688 परीक्षार्थियों की जगह 586 परीक्षार्थी शामिल हुए। जबकि 102 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। इसी तरह इंटर कंपार्टमेंटल परीक्षा में दोनों पाली में कुल निर्धारित 167 परीक्षार्थियों में 147 परीक्षार्थी उपस्थित हुए। जबकि 20 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। मथुरा हाईस्कूल केन्द्र पर प्रथम पाली की परीक्षा देकर बाहर आये इंटर के परीक्षार्थी राजेश कुमार, संजय, अमन ने बताया कि फिजिक्स की परीक्षा में न्यूमेरिकल सवाल उलझे हुए थे, इससे बनाने में समय अधिक लगा। कमला गर्ल्स हाईस्कूल केन्द्र ...