नई दिल्ली, अक्टूबर 30 -- PhysicsWallah ipo: एडुटेक यूनिकॉर्न फिजिक्सवाला का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) जल्द ही लॉन्च होने वाला है। इस आईपीओ से लगभग Rs.3820 करोड़ जुटाए जा सकते हैं। कंपनी के ड्राफ्ट प्रॉस्पेक्टस के अनुसार प्रस्तावित आईपीओ में Rs.3100 करोड़ के इक्विटी शेयरों का नया इश्यू और मौजूदा शेयरधारकों द्वारा Rs.720 करोड़ मूल्य का बिक्री प्रस्ताव (ओएफएस) शामिल है। ईटी की खबर में सूत्रों ने बताया कि वेस्टब्रिज कैपिटल एलएलपी और हॉर्नबिल कैपिटल पार्टनर समर्थित कंपनी ने संभावित निवेशकों से मुलाकात की है। अगले कुछ सप्ताह में आईपीओ की प्रक्रिया शुरू हो सकती है।किसके पास कितनी हिस्सेदारी वर्तमान में कंपनी के संस्थापक अलख पांडे और प्रतीक बूब के पास 40.35-40.35% हिस्सेदारी है जबकि वेस्टब्रिज कैपिटल और हॉर्नबिल कैपिटल के पास क्रमशः 6.41% औ...