भदोही, नवम्बर 4 -- भदोही, संवाददाता। शहर के रामरायपुर स्थित डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी राजकीय महाविद्यालय में मंगलवार को आत्मरक्षा कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम किया गया। दूसरे दिन विद्यार्थियों को महती जानकारियां दी गईं। महिलाओं एवं छात्राओं की सुरक्षा और सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए मिशन शक्ति एवं शारीरिक शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वाधान में आत्मरक्षा कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम किया जाएगा। मुख्य उद्देश्य छात्राओं को आत्मरक्षा को आवश्यक कौशल प्रशिक्षण प्रदान करना है, ताकि वे किसी भी आकस्मिक या आपात स्थिति में स्वयं की सुरक्षा कर सकें। कार्यक्रम में छात्राओं को आत्मरक्षा के विभिन्न व्यावहारिक उपाय जैसे फिजिकल डिफेंस तकनीक, मानसिक सजगता तथा संकट की स्थिति में त्वरित निर्णय लेने की क्षमता विकसित करने के उपाय सिखाए जा रहे हैं। का...