रामपुर, दिसम्बर 2 -- फिजिकल कॉलेज मैदान में रामपुर ट्रॉफी लीगल सीजन 2 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रिजवान अली व उस्मान हुसैन ने सोमवार को फीता काटकर टूर्नामेंट का शुभारंभ किया। टीम के ऑर्गेनाइजर आमिर कुरैशी और अदील मियां ने बताया कि टूर्नामेंट एक दिसंबर से शुरु होकर 11 दिसंबर तक चलेगा। टूर्नामेंट में कुल छह टीमे भाग ले रही है। टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में विजेता टीम को टीवीएस राइडर बाइक और उप विजेता टीम को ई वी स्कूटी से पुरस्कृत किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...