फरीदाबाद, जुलाई 10 -- फरीदाबाद। उच्चतर शिक्षा विभाग ने फिजिकल काउंसलिंग के तहत गुरुवार को दाखिला पोर्टल खोल दिया। छात्रों ने रिक्त सीटों पर दाखिले के लिए अपने विकल्पों में बदलाव किया। अब दाखिला प्रक्रिया पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर होने के चलते कॉलेजों में छात्रों की अच्छी खासी भीड़ रही। उच्चतर शिक्षा विभाग ने बुधवार को फिजिकल काउंसलिंग के तहत दाखिला प्रक्रिया शुरू करने के लिए रिक्त सीटों की सूची जारी की थी। रिक्त सूची के अनुसार जिले के महाविद्यालयों में विभिन्न कोर्स की 40 प्रतिशत सीट रिक्त हैं। गुरुवार को उन सीटों पर दाखिले के लिए आवेदन किया और अपने विकल्पों में बदलाव किया। फिजिकल काउंसलिंग में अब वह छात्र भी शामिल होने सकते हैं, जो किन्हीं कारणों से अभीतक दाखिला प्रक्रिया में शामिल नहीं हो पाए। इसके अलावा उन छात्रों ने अपने विकल्पों ए...