रामपुर, फरवरी 18 -- सीबीएसई की जारी बोर्ड परीक्षा में 12वीं कक्षा के पहले पेपर में 1944 परीक्षार्थियों ने फिजिकल एजुकेशन विषय का पेपर दिया। जबकि 14 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा देकर केंद्र से बाहर आए परीक्षार्थियों ने बताया कि जैसी तैयारी की थी, वैसा ही पेपर आया। जिससे निर्धारित समय में पूरा कर लिया था। हिन्दुस्तान से बातचीत में परीक्षार्थी बोले जेसी परीक्षा के लिए जैसी तैयारी थी, वैसा ही पेपर आया। पेपर आसान रहा और निर्धारित समय पर पूरा कर लिया गया। सभी सवालों के उत्तर दिए हैं, अच्छे नंबर आने की संभावना है। डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर एनके तिवारी ने बताया कि 12वीं में 1960 विद्यार्थीयों में से 1944 परीक्षार्थी शामिल हुए। जबकि 14 छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल नहीं हुए। बताया कि परीक्षा के लिए बनाए गए सभी 13 केंद्रों पर परीक्षा निर्धार...