प्रयागराज, अगस्त 12 -- इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्रसंघ भवन परिसर में मंगलवार को शहीद लाल पद्मधर को शहादत दिवस पर नमन किया गया। छात्रसंघ के पूर्व पदाधिकारियों व छात्रों ने शहीद की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। फिर शहीद लाल पद्मधर अमर रहें का उद्घोष करते हुए छात्रों का समूह कचहरी स्थित प्रतिमास्थल तक हाथों में तिरंगा लेकर पैदल मार्च किया। श्रद्धांजलि सभा में छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष श्याम कृष्ण पांडेय ने कहा कि उस दौर में इलाहाबाद स्वतंत्रता आंदोलन का हेड क्वार्टर था और यहां के छात्र-छात्राएं आजादी की लड़ाई में बढ़चढ़कर हिस्सेदारी करते थे। पूर्व अध्यक्ष सतीश अग्रवाल ने कहा कि वर्ष 1966 में छात्रसंघ की प्राचीर से देश के तमाम छात्रनेता एकत्र होकर बेरोजगारी के मुद्दे पर संसद को घेरने का प्रस्ताव पारित किए थे। पूर्व अध्यक्ष अनु...