फतेहपुर, दिसम्बर 20 -- थरियांव,संवाददाता। ठेलिया से फिंगर, बर्गर खाना एक परिवार को भारी पड़ गया। आलू फिंगर और बर्गर खाकर परिवार के नौ लोग बीमार हो गए। सभी को थरियांव सीएचसी में भर्ती कराया गया है। डाक्टर ने फूड प्वाजनिंग बताई है। सभी का इलाज जारी है। हालत स्थिर बताई जा रही है। थरियांव थाना के मलाव गांव निवासी ज्ञान सिंह लोधी ने बताया कि परिवार के सदस्यों के साथ अंबापुर गांव में निमंत्रण में गए थे। शुक्रवार शाम छह बजे वापस गांव जा रहे थे। रामपुर थरियांव गांव पहुंचे। यहां तिराहे में एक फास्ट फूड के ठेले पर फिंगर और बर्गर लेने के लिए रुक गए। फिंगर, बर्गर ले जाकर परिवार के अमृता देवी, बड़की, ज्ञानमती, गायत्री, फूलदुलारी, सोनी, सुलोचना, मिथुन के साथ घर में खाया। खाने के कुछ देर बाद ही सभी को उल्टियां होने लगी। हालत ज्यादा बिगड़ने पर पड़ोसियों ...