अररिया, जनवरी 1 -- अररिया, निज संवाददाता जिले फिंगरप्रिंट क्लोन कर खातों से रुपये उड़ाने वाले साइबर ठगों के एक संगठित गिरोह का पुलिस ने खुलासा किया है। साइबर थाना की पुलिस ने इस मामले में एक शातिर साइबर फ्रॉड को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार सायबर ठग जिले के महलगांव थाना क्षेत्र के उदा जनता हाट वार्ड संख्या सात का रहने वाला मो मुख्तार है। पुलिस ने एक लैपटॉप, चार मोबाइल और 120 पीस फिंगरप्रिंट क्लोन बरामद किया है। गिरोह के सदस्य इन डिजिटल उपकरणों के जरिए साइबर अपराध को अंजाम देने के का काम करता था। गुरुवार को इस साइबर ठगी के बड़े नेटवर्क का खुलासा करते हुए साइबर डीएसपी रजिया सुल्ताना ने की। साइबर थाना में मीडिया से बात करते हुए डीएसपी रजिया सुल्ताना ने बताया कि बुधवार को साइबर थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि महलगांव थाना क्षेत्र के चिरह गां...