सिमडेगा, नवम्बर 10 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। संत अन्ना चर्च परिसर में रविवार को फा लिवन्स कॉन्सेंटंट की 132वीं पुण्यतिथि के अवसर पर विशेष मिस्सा पूजा का आयोजन किया गया। इस मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित हुए और फा लिवन्स कॉन्सेंटंट के प्रति कृतज्ञता एवं सम्मान व्यक्त किया। मिस्सा पूजा की अगुवाई रेक्टर फ़ा. पियूस खलखो ने की। जहां उनका सहयोग फा ब्रुनो टोप्पो, फा नीलम राकेश मिंज, फा प्रदीप केरकेट्टा, फा संजय तिर्की आदि पुरोहितों ने किया। मिस्सा पूजा के दौरान फ़ा. पियूस खलखो ने कहा कि फ़ा. लिवन्स कॉन्सेंटेंट छोटानागपुर के सच्चे प्रेरित और सेवक थे। उन्होंने अपने जीवन के महत्वपूर्ण वर्ष यहाँ के लोगों, समाज और संस्कृति को समझने और उसे प्रोत्साहित करने में लगाए। उन्होंने कहा कि फ़ा. लिवन्स ने आदिवासी, दलित एवं पिछड़े समाज के बीच शिक्षा, स्...